-
Advertisement
राहुल गांधी बोले,मुझे सदन में अपनी बात रखने का हक,कल पर उम्मीद जताई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा लंदन में भारतीय लोकतंत्र (Statement on Indian Democracy in London) पर दिए गए बयान पर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। इसी के चलते राहुल ने गुरुवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मुझे सदन में अपनी बात रखने का हक है, मुझे उम्मीद है कि कल मुझे बोलने देंगे। राहुल गांधी आज भी संसद में गए थे,लेकिन शोर-शराबे के बीच संसद (Parliament)की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
मुझे शक है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of the Lok Sabha)से मिलकर कहा कि मुझे सदन में बोलने दिया जाए। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए हैं इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले मैंने जो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और गौतम अडानी (Gautam Adani)बारे में जो बोला इसे पूरा एक्सपंज कर दिया ये पूरा डायवर्सन टैक्टिस है। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। सांसद हूं, मेरी पहली जिम्मेदारी ,संसद में बोलने की है। हमारी सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती। कई बार मैं संसद में बोलने को खड़ा हुआ तो मेरा माइक बंद कर दिया गया, ये वो भारत नहीं है जिसके हम सब आदी हैं।