-
Advertisement
राहुल गांधी बोले, चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है। कारगिल में राहुल गांधी ने दावा किया कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन (China) ने छीनी है और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में विपक्ष के साथ (PM Modi Not Telling The Truth) बैठक में झूठ बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख दौरे के आखिरी दिन कारगिल (Kargil) में एक रैली को संबोधित किया। राहुल ने भारत.चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर कहा. चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है। मगर पीएम ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई, यह सरासर झूठ है।
LIVE: Public Meeting | Kargil | Ladakh https://t.co/amxlbvZpKS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2023
लद्दाख एक रणनीतिक जगह
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक जगह है। एक बात साफ है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है। हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है। दुख की बात है कि भारत के पीएम ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है। ये सरासर झूठ है, लद्दाख (Ladakh) का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और पीएम जी सच नहीं बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े:राहुल ने पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि,चीन को लेकर पीएम पर बोला हमला
मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए
लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी इन दिनों बाइक से यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहाए यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी थी। यात्रा को लद्दाख में आना था, उस समय सर्दी और बर्फ थी, प्रशासन ने कहा था कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए, हमने उनकी बात मान ली। लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी जाना चाहिए, मैंने छोटा सा कदम लिया, पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लोगों से बात की।