-
Advertisement
राहुल बोले, नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा, कोविड फैलने का सरकार बना रही बहाने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब नया फार्मूला निकाला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे चिट्ठी लिखी है कि मास्क लगाओ…कोविड फैल रहा है। ये सब यात्रा को रोकने के हथकंडे हैं और हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जाएगी।
यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए हथकंडे अपना रही केंद्र सरकारः बोले राठौर
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandviya) ने 20 दिसंबर को राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर यात्रा को रोकने की अपील करते हुए कहा था कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं। ऐसे में देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को रोक दें।
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) हरियाणा पहुंच चुकी है। हरियाणा में आज यात्रा का दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी नूंह के ऐतिहासिक गांधीग्राम (घासेड़ा) पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने भाषण देते हुए कहा कि हम किसी से उसके धर्म के बारे में नहीं पूछते हैं।
नहीं चाहिए नफरत का हिंदुस्तान
राहुल गांधी ने कहा कि हमें चलते हुए 100 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और हमारे साथ हर धर्म के लोग चले हैं। इस दौरान किसी ने एक-दूसरे से उसका धर्म व जाति के बारे में नहीं पूछा। हालांकि, सबने एक-दूसरे का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हमें आरएसएस (RSS) और नरेंद्र मोदी का नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहिए।
देश में फैल रहा डर
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में माइक ऑफ कर देते है। जिसके चलते हमारी ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और ये सब कुछ हमें गाड़ी या हेलीकॉप्टर से भी सीखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं, समय लगेगा पर वे करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से बात करनी होगी। राहुल गांधी ने कहा की सच्ची सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमारी बात नहीं सुनी जाती है। ये लोग देश में डर और नफरत फैलाने की बात कर रहे हैं।
भागना शुरू कर देते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने जैसी ही कोई खड़ा हो जाता है तो वे मुकाबला नहीं करते हैं और वहां से भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सब पर लगाम लगा रखी है। इसलिए वे कभी मीडिया के सामने नहीं आते हैं और ऐसा ही आरएसएस के सब लोगों के साथ हैं।
साथ चला 90 साल का आदमी
राहुल गांधी ने कहा कि भारत वीरों का देश है। यहां कोई किसी से नहीं डरता और ये बात यात्रा ने दिखाई है। उन्होंने कहा कि हम कन्याकुमारी से यहां तक आए हैं। हमारे साथ 90 साल का एक व्यक्ति चल रहा है और वे सबके सामने चलता है किसी से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये हिंदुस्तान एक साथ खड़ा हो गया, उस दिन नफरत और हिंसा सब खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये दिन अब दूर नहीं है, जल्द ही आने वाला है। जब एक बार फिर देश भाईचारे के साथ खड़ा होगा।
यहां के लोगों में है दर्द
राहुल गांधी ने कहा कि मैं हरियाणा की सड़कों पर चला हूं। मैं इस पर नहीं बोलना चाहती कि क्या हुआ है और क्या नहीं। उन्होंने कहा जो बीत गया उसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे दिख रहा है कि आज सड़कें खराब हैं, लोगों में दर्द हैं और ये सब तब पता चलता है जब कोई आदमी इन सड़कों पर पैदल चलता है। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों को शिक्षा और अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों की जरूरत है। ये सबको दिख रहा है और हमें भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो लोगों को उनका हक दिया जाएगा।
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पलटवार करते हुए कहा कि जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीएफ.7 के 4 केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को पत्र लिखा और पीएम नरेंद्र मोदी आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली पहुंचेगी।