-
Advertisement
शिमला में बारिश का कहर: लैंडस्लाइड व पेड़ गिरने से 20 गाड़ियां दबी, पंथाघाटी में डंगा गिरने से भवन को खतरा
Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीती रात बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 20 से ज्यादा गाड़ियां लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने और मलबे से क्षतिग्रस्त हुई है। शिमला के सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास रात में लैंडस्लाइड से चार से पांच गाड़ियां मलबे में दब गई। वही साथ लगते भवनों में मलबा जा घुसा। इससे शिमला की लाइफ लाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गया।
आईएसबीटी टूटीकंडी शिमला के नजदीक पांजरी में नाले ने जमकर तबाही मचाई है। रात को भारी बारिश के चलते नाले में फलैश फलड आ गया,जिससे वहां खडी गाड़ियां उसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।#Shimla #FlashFlood #Tutukandi pic.twitter.com/37uHFvIjNz
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 16, 2025
सड़क पर दोनों और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे स्कूली बच्चों, कामकाजी लोग पैदल चलकर स्कूल-दफ्तर पहुंचे। सर्कुलर रोड को सुबह 9.55 बजे करीब 6 घंटे बाद बहाल किया जा सका। सड़क पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप्प रहा वहीं मौके पर शहरी विधायक हरीश जनारथा भी पहुंचे उनके साथ शिमला नगर निगम के पार्षद और उप महापौर उमा कौशल भी मौजूद रही।हरीश जनारथा ने अधिकारियों को वहां पर खतरा बने पेड़ों को हटाने के निर्देश दिए।
राजधानी शिमला में बीती रात बारिश से भारी नुकसान हुआ। BCS में लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से 4 गाड़ियां चपेट में आ गई।#shimla #BCSShimla #landslide #rain #himachal pic.twitter.com/wKqWu9tHBI
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 16, 2025
शिमला के BCS में भी लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से 4 गाड़ियां चपेट में आ गई। उधर, पांजड़ी में नाले में मलबा आने से पार्किंग में खड़ी 8 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान हुआ है। शिमला शहर में जगह जगह लैंडस्लाइड से काफी नुकसान की सूचना है। पंथाघाटी में एक 5 मंजिला बिल्डिंग के आगे लगी सेफ्टी वॉल ढह गई। इससे मकान को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए मकान खाली करवा दिया है।
शिमला के कनलोग इलाक़े में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित है साल 2023 तक इसमें भी यहां भारी लैंडस्लाइड हुआ था और लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी#shimla #landslide #traffic #HimachalPradesh pic.twitter.com/0DYzvwyE93
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 16, 2025
हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला शहर में दे रात भारी बारिश हुई जिसके चलते काफी जगह लैंड स्लाइड हुआ है। हिमलैंड में सुबह तीन बजे लैंडस्लाइड हुआ है जिसमें हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई गाड़ियां इसमें दब गई है इसके अलावा दो पेड़ भी खतरा बने हुए हैं जिन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं और कुछ भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
