-
Advertisement
IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर में बारिश से खेल रुका, शुभमन-श्रेयस की धांसू बैटिंग
इंदौर। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (India Australia ODI Series) का दूसरा मुकाबला रविवार को यहां होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग (Australia Won The Toss And Elected To Field) चुनी है। भारत ने ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवाकर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नाबाद लौटे। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। इंदौर में तेज बारिश (Rain In Indore) हो रही है, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा। ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हो चुकी है।
दोनों टीमों में हुए बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई खेमे में काफी बदलाव हुआ है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। भारत ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। भारतीय पारी के 10वें ओवर में बारिश तेज होने के कारण मैच को रोकना पड़ा है।
यह भी पढ़े:एशियाड: पहले दिन भारत को 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज, गोल्ड आना बाकी
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शट, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, सॉन एबॉट, एडम जंपा, जोश हैजलवुड और स्पेंसर जॉनसन।