-
Advertisement
हिमाचल में बारिश का कहर, कई जगह स्कूलों में छुट्टी, 3 हाईवे आवाजाही के लिए बंद
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में रात से भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई उपमंडलों में आज सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चंबा जिले में वर्षा के कहर से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं। चंबा के तीसा में बादल फटने से एक पुल व सड़कें बह गई हैं। अगले 72 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू जिलों में लगातार भारी वर्षा हो रही है। मंडी जिला के थुनाग, कुल्लू जिला के आनी, शिमला जिला के रोहड़ू, जुब्बल, कुमारसैन, चौपाल और सुन्नी के जलोग उपतहसील समेत कई उपमंडलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं। ठियोग में भी संपर्क सड़कें बंद होने के कारण एसडीएम ने शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।

तीन हाईवे व संपर्क मार्ग बाधित
मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे पर 4 मील और नौ मील के बीच फिसलन और गिरते पत्थरों से रुक-रुक कर सिर्फ एकतरफा यातायात चल रहा है। पंडोह-औट मार्ग भी बंद है, जबकि सिरमौर जिला में एनएच-707 शिलाई–लालढांग और औट–लुहरी नेशनल हाईवे 305 पर भी भूस्खलन के चलते यातायात बाधित है। शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में भी कई सड़कें भूस्खलन से अवरुद्ध हैं। सोमवार सुबह तक सबसे ज्यादा 310 सड़कें मंडी जिला में बंद हैं। सिरमौर में 52, चम्बा में 39 और कुल्लू में 33 सड़कें बंद हैं। मंडी जिला में 390 बिजली ट्रांसफार्मर, सोलन में 259, चम्बा में 214, सिरमौर में 169 और कुल्लू में 111 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

बांधों से पानी छोड़ा, नदियों में बढ़ा जलस्तर
इस तरह की स्थिति को देखते हुए कई डैमों से भी पानी छोड़ा जा रहा है। कोलडैम से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे नदी का जलस्तर 4-5 मीटर बढ़ गया है। लारजी डैम से भी पानी छोड़ा गया है और एनजेएचपीएस नाथपा बांध से भी सतलुज नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है।
संजू चौधरी
