-
Advertisement
सुशांत ने जयराम को कुर्सी छोड़ने को कहा
सोलन। कर्मचारियों की मांगों व नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के मुद्दे पर पूर्व सांसद राजन सुशांत ने सीएम जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की है। सुशांत ने तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर सीएम कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर सकते तो राजभवन में जाकर अपना त्यागपत्र दें। सुशांत ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज सोलन हिमाचल में क्षेत्रीय दल के गठन की भी ताल ठोक दी है। इसकी शुरूआत उन्होंने जिला सोलन मुख्यालय से की है।
सुशांत का कहना था कि जब मजदूरों, कर्मचारियों, दुकानदारों, बागवानों, किसानों और विस्थापितों के हितों की बात आती है, तो सरकार आर्थिक हालात का रोना रोती है और विधायकों-सांसदों की सैलरी 2 लाख से भी अधिक है। हर साल सैलरी बढ़ाने को लेकर 2 मिनट में विधानसभा में दोनों दल प्रस्ताव पास कर देते हैं, लेकिन आम जनता की बारी में खजाना खाली हो जाता है। उन्होंने जयराम सराकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि 35-35 लाख की गाड़ियां खरीदी जा रही हैं और बंगलों पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं।