-
Advertisement
Rajasthan: पायलट की शिकायतों पर एक्शन शुरू; सोनिया ने बनाई 3 सदस्यों की कमेटी
नई दिल्ली। सुलह की पहल के साथ वापस से कांग्रेस (Congress) की ‘कॉकपिट’ में लौटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी से मुलाकात अपना रंग दिखाने लगी है। एक तरफ जहां, सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर राहुल गांधी के दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सचिन पायलट की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है। ताकि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उचित समाधान किया जा सके।
राजस्थान कांग्रेस के हित में काम करेंगे पायलट
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायत रखी थी, जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया गया है। वेणुगोपाल ने आगे कहा कि पायलट ने मुलाकात के दौरान प्रतिबद्धता जताई है कि वो पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने विस्तार से अपनी शिकायतें बताईं। दोनों के बीच स्पष्ट, खुली और निर्णायक बातचीत हुई। जिसके बाद कांग्रेस हित में साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान संकट: राहुल-प्रियंका से मिलकर बोले पायलट- गहलोत के खिलाफ हूं, Congress के नहीं
घर लौट आए पायलट खेमे के ये विधायक
इस सब के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की खिलाफत करने वाले बागी विधायकों में से भंवरलाल शर्मा जयपुर लौट आए हैं और उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में शर्मा ने अपने गिले शिकवे दूर होने की बात कही है। सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब बताया जा रहा है कि अन्य बागी विधायक भी सोमवार रात को ही जयपुर वापस लौटने वाले हैं। भंवर लाल शर्मा ने गहलोत से मुलाकात करने के बाद कहा है कि, ‘मैं उनसे मिला। पार्टी एक परिवार की तरह है और अशोक गहलोत इसके प्रमुख हैं। अगर कोई परिवार में परेशान हो जाता है तो वे भी चैन से भोजन नहीं करते हैं। इसलिए मैंने एक महीने तक नाखुशी जाहिर की। अब मुझे कोई नाराजगी नहीं है। लोगों से किए सभी वादे पूरे करेगी पार्टी।’