-
Advertisement
बीजेपी करेगी खरीद फरोख्त, राजीव शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशियों को दिए एकजुट रहने के निर्देश
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। कांग्रेस पार्टी (Congres Party) जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। लेकिन कांग्रेस बीजेपी के धनबल से निपटने को भी तैयार रहना चाहती है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को सभी 68 विधानसभा प्रत्याशियों (68 assembly candidates) के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में शुक्ला ने मतगणना को लेकर अहम टिप्स दिए और सभी को बीजेपी के प्रलोभन से बचने को कहा। कांग्रेस को इस बात का अंदेशा है कि बीजेपी धनबल के जोर पर सरकार बनाने की कोशिश करेगी। वह हिमाचल में पैसे से तोड़ फोड़ करने का का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें:राजीव शुक्ला कल ऑनलाइन बैठक में लेंगे सभी 68 उम्मीदवारों से फीडबैक
इन परिस्थितियों से निपटने की रूपरेखा बनाने के लिए ही आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में रणनीति बनाई गई। इस दौरान शुक्ला ने सभी प्रत्याशियों को ईवीएम की सुरक्षा और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। राजीव शुक्ला ने मतगणना को लेकर भी कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किस तरह पोस्टल बैलेट की गणना की जानी है, कैसे ईवीएम की मतगणना और किन परिस्थितियों में री-काउंटिंग करवाई जाए। इसे लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
राजीव शुक्ला ने सभी 68 प्रत्याशियों से बैठक कर उन्हें बीजेपी (BJP) के किसी भी प्रलोभन से बचने को कहा है। इस दौरान राजीव शुक्ला ने सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों से एक-एक कर चुनावी फीडबैक भी लिया और मतदान के बाद जनता से मिल रहे रुझान की जानकारी जुटाई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं है। इसको लेकर सीएम जयराम लगातार बयान देते आए हैंए कि अगर 25 से 28 सीट जीत कर भी बीजेपी आती है, तो पार्टी हाईकमान सरकार बना लेगा।
इन सभी चीजों को मध्यनजर रखते हुए आज प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी उम्मीदवारों के साथ मंत्रणा की है। सभी उम्मीदवारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि बीजेपी खरीद.फरोख्त की राजनीति ना कर पाए। बीजेपी का कांग्रेसी करण हो रहा हैं। अगर बीजेपी ऐसा करती है तो यह प्रदेश के लोगों के साथ धोखा होगा। जनता उन्हें माफ़ नहीं करेंगी। इस वर्चुअल बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली से जुड़े, जबकि अन्य प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों से वर्चुअली बैठक में जुड़े।