-
Advertisement
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ
शिमला। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल (Governor of Himachal Pradesh) के रूप में शपथ ली। उन्हें हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश आर मलिमथ ने शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ेः सीएम जयराम ठाकुर 14 को आएंगे धर्मशाला, वजह जानने को करें क्लिक
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी व अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार शाम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का शिमला पहुंचने पर स्वागत (Welcome) किया गया था। वह बंडारू दत्तात्रेय की जगह हिमाचल में राज्यपाल लगाए गए हैं,दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल लगाया गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह प्रदेश सरकार की विकास की पहल को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह संविधान का उच्च पद है और वह प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के समृद्ध पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे।श्री आर्लेकर ने कहा कि वह प्रदेश के लोगों के आतिथ्य सत्कार से प्रभावित है । उन्होंने कहा कि गोवा लिबरेशन मूवमेंट में हिमाचल प्रदेश के कई लोगों ने अपना योगदान दिया जिनमें राम सिंह एक थे। वह उनके परिजनों से मिलने का प्रयास करेंगे।