-
Advertisement
इंद्रदत्त ने बड़सर के साथ किया धोखा, चुनाव में जनता सिखाएगी सबक
Rajesh Dharmani: हमीरपुर। कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) ने बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal) पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंद्रदत्त लखनपाल को पार्टी सहित सरकार में महत्वपूर्ण पदों से नवाजा था। लेकिन अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने बड़सर (Badsar) की जनता के साथ धोखा किया है। आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा इंद्रदत्त लखनपाल को भुगतना पड़ेगा।
जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार
वहीं, जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है। लेकिन पूर्व सरकार के समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी थी। उन्होंने कहा कि पालमपुर (Palampur) में हुई घटना पर सीएम ने कड़ा संज्ञान लिया है और कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बड़सर से 5 लोगों के नाम चिन्हित
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) से विश्राम गृह सेरा में मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 18 लोगों ने आवेदन किया था। जिन में से पार्टी द्वारा 5 लोगों का नाम चिन्हित किया गया है। अब इन 5 नामों पर सर्वेक्षण पार्टी द्वारा करवाया जा रहा है। इसके बाद जल्दी ही अगले सप्ताह तक प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस पार्टी में बड़सर में बीजेपी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है। लेकिन बिना किसी शर्त के आए तो अच्छा है।