-
Advertisement
Rajinder Rana: सीएम सुक्खू के खिलाफ जाएंगे अदालत, मानहानि का केस करेंगे
हमीरपुर। बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) द्वारा पूर्व 9 विधायकों पर लगाए आरोपों को मनघड़नत बताया है। बागी विधायकों व तीन आजाद विधायकों पर 15-15 करोड़ में बिकने के आरोपों को गलत ठहराते हुए राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) ने सीएम सुखविंदर सिंह पर मानहानि का केस (Defamation Case) करने की बात कही है। उन्होंने कहा की सीएम अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है, उन्हें अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
सबूत है तो इसे सार्वजनिक करें
बीते दिन सीएम सुखविंदर सिंह ने ऊना में बागी पूर्व विधायकों व आजाद विधायकों पर गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाए थे। उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए इन विधायकों पर 15- 15 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाए थे। साथ ही इन्हें जेल में डालने का बयान दिया गया था। इस पर बीजेपी प्रत्याशी राणा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीएम के पास कोई सबूत (Avedance) है तो इसे सार्वजनिक करें और कोर्ट में पेश करें। राजेंद्र राणा ने कहा कि कल सुबह 10 बजे तक सीएम सुखविंदर को नोटिस मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटिस पहले से तैयार है और अब पूरे 9 पूर्व विधायक सीएम के खिलाफ अदालत जाएंगे और इनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा।
इंद्रदत्त लखनपाल का सीएम पर वार
वहीं, बड़सर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि सीएम जनता के बीच में विधायकों को बदनाम कर रहे हैं। अगर विधायकों ने अपना जमीर बेचा होता तो जनता के बीच में अपना चुनाव प्रचार नहीं कर रहे होते। जल्दी ही सीएम के दिए इस बयान पर मानहानि का केस किया जाएगा।
भुट्टो बोले- यह मित्रों की सरकार
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो (Devendra Bhutto) ने कहा कि सीएम के भाई का नादौन क्षेत्र में लगे क्रशर की जांच करवाई जाए। जिस स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और उद्योग मंत्री ने जो नोटिंग फाइल में दर्ज की है, इससे बड़ा और क्या भ्रष्टाचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मित्रों की सरकार है। 4 जून को उनके नाम का फट्टा शिमला सचिवालय में आखिरी सीएम के रूप में लगाया जाएगा। उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके विरुद्ध सीएम को हाईकोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है।
हम 9 को पैसे का लोभ दिया, लेकिन हम बिकने वाले नहीं
निर्दलय आशीष शर्मा ने भी सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। वह बेवजह से 15 करोड़ लेने वाले ब्यान दे रहे हैं। जो ब्यानबाजी कर रहे हैं, खरीद फरोख्त की राजनीति में वो खुद विश्वास करते हैं। हम नौ जब राज्यसभा का वोट डालकर गए तो हम नौ को पैसे का लोभ दिया। लेकिन हम नौ बिकने वालों में से नहीं हैं। हमारे क्षेत्र की जनता जानती है कि हमारा चरित्र क्या है और किस भाव से जनसेवा कर रहे हैं। लोगों को बरगलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती है। जो आरोप वह लगा रहे हैं उनके विरुद्ध जल्द ही न्यायालय जाएंगे।