-
Advertisement
बिंदल का कांग्रेस पर हमला: पूछा-झारखंड में बरामद नोट के बंडलों के पीछे कौन?
संजू/शिमला। झारखंड के कांग्रेस सांसद (Congress MP From Jharkhand) के ठिकानों पर पड़े छापे में नोट के बंडल मिलने के बाद हमलावर हुई बीजेपी के हिमाचल प्रमुख डॉ. राजीव बिंदल (HPBJP Chief Dr. Rajiv Bindal) ने शनिवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पूछा कि तीन बार के कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahoo) के ठिकानों पर मिले पैसे के पीछे कौन है? उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद साहू का परिवार कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से 40 वर्षों से जुड़ा है। आयकर के छापे में 200 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद (Cash Seized) हुआ है। उन्होंने कहा कि देश एक तरफ कैशलेस (Cashless) की ओर बढ़ रहा है, वहीं सवाल यह खड़ा होता है कि इतना पैसा आया कहां से? यह जनता जनता के साथ धोखा है।
मोदी सरकार के रहते उजागर हुआ करप्शन
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व (Congress Leadership) इस पर अभी तक खामोश है। इतने बड़े अमाउंट के पीछे कौन है? उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी के तहत ये कार्यवाही हुई है।