-
Advertisement
Rajiv Shukla ने की वर्चुअल बैठक, बोले: पंचायत चुनाव परिणाम से मिलेगी #Congress को मजबूती
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि वह अपने आपसी मतभेद भूला कर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर आगे आएं। उन्होंने कहा है कि 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस (Congress) तभी जीत पाएगी, जब संगठन मजबूत और एकजुट होगा। उन्होंने सभी से प्रदेश में होने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं को आगे लाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की नींव इन्ही चुनाव परिणामों से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं को पूरी सहमति बनानी होगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिले। इसके लिए उन्होंने पार्टी नेताओं के उस सुझाव पर अपनी सहमति भी दी जिसमें उन्होंने इन चुनावों में प्रत्याशियों (Candidates) के चयन के लिए प्रदेशए जिला व ब्लॉक स्तर पर समिति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
यह भी पढ़ें: #Mukesh बोले- थर्ड डिवीजन में पास मंत्री की पत्नी को प्रमोट करना सरकार की प्राथमिकता, #Corona नहीं
यह भी पढ़ें: राठौर ने #Night_Curfew के फैसले पर घेरी सरकार, बोले: सर्दी में रात को कौन निकलेगा घूमने
आज प्रदेश कांग्रेस के जिला प्रभारी उपाध्यक्ष व महासचिवों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार की जन विरोधी नीतियों व फेंसलो के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी आयोजन सफल रहे हैं। राजीव शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के तुरंत गठन पर जोर देते हुए कहा कि वह जल्द ही इन कमेटियों के सभी सदस्यों से निजी तौर पर संपर्क करेगें। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी दिशा निर्देश पर समय अवधि के भीतर कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी को जो भी दायत्व दिया गया है उनके कार्यों की 6 माह बाद समीक्षा की जाएगी। उन्होंने पार्टी के भीतर अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता स्वीकार्य नही हो सकती।