-
Advertisement
#Rajnath_Singh की चीन-पाक को दो टूक- जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं
नई दिल्ली। पड़ोसी देश चीन के साथ पूर्व लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा( LAC) पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह( Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव दूर करने के लिए बातचीत जारी है लेकिन अभी तक किसी खास नतीजे कर नहीं पहुंच पाए हैं। भारत के खिलाफ चीन व पाकिस्तान साठ-गांठ पर रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी किसी भी कोशिश का मुंह तोड़ जवाब देंगे। भारत अपने आत्म सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा।
ये भी पढ़ेः Republic_Day_Parade_2021 में हुए कई अहम बदलाव, यहां पढ़े पूरी डिटेल
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के पास विस्तारवादी एजेंडा वाले किसी भी देश से निपटने की क्षमता है। अगर कोई देश विस्तारवादी है और हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है, हमारी जमीन पर कब्जा करता है, तो भारत के पास यह क्षमता और शक्ति है कि वह अपनी जमीन को किसी के हाथ में न जाने दे, चाहे वह दुनिया का कोई भी देश हो।इस साल सीमा पर जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे चीन-पाकिस्तान साठगांठ ( China-Pakistan alliance)होने के बारे में पूछ जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम सभी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं। लेकिन भारत का रुख साफ है, जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।राजनाथ सिंह ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में अतीत में किसी भी सरकार पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहते। लेकिन वे यह कह सकते हैं कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभाला है, सुरक्षा पहले नंबर की प्राथमिकता रही है। हम जितनी सुविधाएं और शक्ति अपने सुरक्षाबलों को प्रदान कर सकते हैं, हम वह कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है। जहां संयम का प्रदर्शन करने की जरूरत होगी है,हम ऐसा करते हैं। जहां वीरता दिखाने की जरूरत है, हम वीरता दिखाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group