-
Advertisement
राज्यसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में BJP के 8, सपा से 1 और BSP से 1 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव (Rajya Sabha Elections) में सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। सोमवार को नाम वापस लेने की अवधि खत्म होते ही चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इनमें 8 बीजेपी, 1 सपा और 1 बीएसपी के उम्मीदवार शामिल हैं। बीजेपी (BJP) से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। समाजवादी पार्टी (SP) से डॉ रामगोपाल यादव और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से रामजी गौतम राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।
बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 10 सीट दूर है एनडीए
निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए सदस्यों को सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद सईद ने उनके प्रमाण पत्र सौंपे। इन सभी का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2026 तक रहेगा। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की 11 सीटों पर नतीजे साफ होने के बाद राज्यसभा में बीजेपी अब तक के शिखर पर है, वहीं कांग्रेस की सीटें इतिहास में सबसे कम हो गई हैं। अब बीजेपी के पास कुल 92 सीटें हो जाएंगी, वहीं कांग्रेस के पास सिर्फ 38 सीटें बचेंगी। जबकि एनडीए की संख्या 111 पहुंच गई है। ये बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 10 सीट दूर है। आपको बता दें कि राज्यसभा में कुल सीटें 245 हैं जिनमें से 12 सीटों पर राष्ट्रपति सदस्यों को नामांकित करते हैं। बाकी सीटों पर चुनाव होता है।