-
Advertisement
आदिपुरुष के मेकर्स पर भड़के रामायण के राम अरुण गोविल, बोले- क्या सोच कर बनाई फिल्म
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बेशक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हो लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स भी ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स की क्लास लगाने के लिए तैयार हो गाए हैं। ऐसे में फिल्म मेकर्स की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। डायरेक्टर ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Why ! Why ! Why Bollywood #आदिपुरुष Ramayan #Adipurush #AdipurushReview pic.twitter.com/NIds8PHCka
— Jyoti Singh (@Jyoti789Singh) June 17, 2023
डायलॉग्स को लेकर भी अरुण भड़के
अरुण गोविल फिल्म मेकर्स पर भड़के नजर आए। उन्होंने VFX की आलोचना के साथ-साथ खराब डायलॉग्स की भी आलोचना की है। अरुण गोविल का कहना है कि रामायण का चित्रण”आदिपुरुष” में जिस तरह से किया गया है वो पूरी तरह से गलत है। रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा कि VFX बिल्कुल अलग पहलू है। इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि इसी के जरिये किरदारों को सही तरीके से पेश किया जाता है। मनोज मुंतशिक के डायलॉग्स को लेकर भी अरुण गोविल चुप नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं रामायण में इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करता। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस फिल्म को बनाने के बारे में मेकर्स की क्या ही सोच रही होगी।’ अरुण गोविल आगे कहते हैं ‘रामायण हमारे लिए आस्था का विषय है। इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ अस्वीकार है।’ साथ ही कहा कि इसे मॉडर्न कॉन्सेप्ट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। मनोज मुंतशिर के बयान पर कहा कि उन्हें बच्चों से पूछना चाहिए कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं।
मनोज ने डायलॉग को लेकर दी ये सफाई
जाहिर है मनोज मुंतशिर का कहना है आसान भाषा में फिल्म को समझने के लिए ऐसे डायलॉग रखे गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये फिल्म आज की जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। साथ ही मनोज ने कहा कि उनको ओम राउत ने पहले दिन से कहा था कि ये फिल्म बच्चों को दिखाने के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बच्चों को फिल्म पसंद आएगी। हालांकि मनोज मुंतशिर की ये सफाई किसी को भी हजम नहीं हो रही है।
दूसरे दिन कमाई में पिछड़ी फिल्म
हाल ही में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा- ’50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी बनाई हुई ‘रामायण’ नहीं बन सकती… पापाजी का जन्म रामायण बनाने के लिए हुआ था, उन्हें रामायण को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था। फिल्म पर हो रहे हैं विवाद के कारण फिल्म के बिजनेस पर भी असर दिखना शुरू हो गया है। फिल्म में स्टार कास्ट, कहानी और VFX को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। पहले दिन एडवांस बुकिंग के कारण दुनिया भर में कलेक्शन अच्छा रहा है, लेकिन दूसरे दिन ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में कमी देखी गई है। दूसरे दिन को देखते हुए लगता है कि फिल्म तीसरे दिन भी अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगाी।