-
Advertisement
हिमाचलः ड्रीम-11 में 49 रुपए लगा कुपवी के रमेश ने जीते 1.17 करोड़
क्रिकेट का खेल खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि दर्शकों की किस्मत पलट चुका है। ड्रीम-11 जैसी कई फैंटेसी लीग ने मिनटों में ही कई लोगों को करोड़पति बनाया है। हिमाचल में भी इस खेल के जरिए लोग करोड़पति बन चुके हैं। इसी क्रम में शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के कुपवी निवासी रमेश चंद ने ड्रीम-11 में 49 रूपये लगा कर 1,17,50,000 करोड़ रुपये की रकम जीती है। मैच के शुरू से आखिर की तीन बॉल पहले तक वह एक बार भी टॉप पर नहीं आए, लेकिन मिलर ने जैसे ही राजस्थान राइफ्ल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े। उसके बाद रमेश चंद टॉप पोजीशन पर आ गए। हांलाकि टॅाप पोजिशन पर दो व्यक्ति थे और दूसरे नंबर पर अंकों की शर्त की वजह से कोई नहीं था। इसलिए दूसरे पुरस्कार की राशि पहले में ही जोड़ दी गई और टॉप-2 में दोनों दावेदारों को 1.17 करोड़ और 1.17 करोड़ नकद ईनाम दिया गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां 27 को सजेंगे रोजगार मेले, कैंपस इंटरव्यू से युवाओं को मिलेगी नौकरी
रमेश चंद ने बताया कि वह बीते चार साल से ड्रीम-11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले कभी भी उन्होंने बड़ी राशि नहीं जीती है। केवल एंट्री ही वापस आती रही है। फार्मा सेक्टर पांवटा साहब में नौकरी कर रहे रमेश चंद ने बताया कि वह अपनी नौकरी को जारी रखेंगे। नकद ईनाम जीतने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। घर पर भी खुशी का माहौल बना हुआ है।