-
Advertisement
Animal के रिलीज से पहले बॉबी को लेकर बढ़ा सस्पेंस, डायरेक्टर ने कही यह बात
(ग्लैमर डेस्क) नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Ranbir Kapoor Upcoming Movie Animal) में बॉबी देओल (Booby Deol) के लुक से ज्यादा उनके किरदार की चर्चा है। पहले यह बात सामने आई थी कि बॉबी रणबीर कपूर के भाई का रोल अदा करेंगे, साथ ही वे एक गूंगे (Dumb) की एक्टिंग करेंगे। लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने गुत्थी और उलझा दी है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है।
कल होगी रिलीज
मूवी एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की अडवांस बुकिंग (Advance Booking) काफी तगड़ी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में 50-50 टाइप फीलिंग है। यानी कई लोगों को लग रहा है कि मूवी की लंबाई ज्यादा है। अगर यह इंगेजिंग (Engaging) हुई तो बंपर चलेगी। अगर दर्शक कनेक्ट नहीं हुए तो डिजास्टर भी साबित हो सकती है। ट्रेलर और मूवी की झलकियां देखकर लोगों ने फिल्म की कहानी को लेकर तरह-तरह की थ्योरीज मन में बनानी शुरू कर दी हैं। अब डायरेक्टर संदीप ने कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताई हैं। Reddit पर संदीप का एक वीडियो वायरल है। इसमें उनसे बॉबी के कैरेक्टर के बारे में सवाल किया गया। संदीप से पूछा गया कि क्या बॉबी देओल रणबीर के सौतेले भाई और गूंगे बने हैं। इस पर संदीप का जवाब ना था। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है।
यह भी पढ़े:विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला
अडवांस बुकिंग स्टेटस
एनिमल को A सर्टिफिकेट मिला है। एक इंटरव्यू में संदीप बोल चुके हैं कि वह अपने बेटे या घर के किसी छोटे सदस्य को थिएटर में यह फिल्म नहीं दिखाना चाहेंगे। फिल्म 3 घंटे 21 मिनट लंबी बताई जा रही है। अडवांस बुकिंग की बात करें तो 30 नवंबर दोपहर तक इसकी पहले दिन की कमाई 20 करोड़ पार कर चुकी थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स (Trade Expert) अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये कमा सकती है।