-
Advertisement
#Himachal: रेंज ऑफिसर ने एक हजार में बेचा ईमान, रिश्वत लेते धरा
हमीरपुर। हिमाचल वन विभाग (Forest Department) के एक रेंज ऑफिसर ने एक हजार रुपये के लिए अपने ईमान बेच दिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी अधिकारी को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ धरा है। विजिलेंस हमीरपुर की टीम ने 1000 की रिश्वत लेते हुए आधार वन रेंज के रेंज ऑफिसर (Range Officer) केदारनाथ को उसके दफ्तर में रंगे हाथों दबोचा। शिकायतकर्ता ने आधार वन रेंज से अपनी लकड़ी को यमुनानगर ले जाना था। इसके लिए उसे लकड़ी का ट्रांसपोर्टेशन परमिट बनवाना था। इसी परमिट को बनाने की एवज में रेंज ऑफिसर ने शिकायतकर्ता से 1000 की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस (Vigilance) में की। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने दफ्तर पहुंचकर रेंज ऑफिसर को पैसे लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया। डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि रेंज अधिकारी को 1000 की रिश्वत लेते हुए उसके दफ्तर में गिरफ्तार किया गया है। करप्शन एक्ट (Corruption Act) के तहत ने रेंज ऑफिसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, वन विभाग को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Kangra: ठेकेदार से 19 हजार की रिश्वत लेते SDO गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…