-
Advertisement
रंगोली का Twitter अकाउंट सस्पेंड; लिखा था- सेक्युलर मीडिया को ‘गोली मार’ देनी चाहिए
मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के ‘विवादित पोस्ट’ ट्वीट करने पर ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड (Twitter handle suspended) कर दिया है। दरअसल, रंगोली ने मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध को लेने गई मेडिकल टीम व पुलिसकर्मियों पर पथराव को लेकर ट्वीट किया था, ‘सेक्युलर मीडिया को लाइन में खड़ा करके ‘गोली मार’ देनी चाहिए।’ बीते दिनों ट्विटर ने उन्हें उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी। रंगोली फिर भी ऐसे पोस्ट करती रहीं कि ट्विटर ने फाइनली उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
अब अगर आप रंगोली का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको उनके अकाउंट पर सस्पेंडेड लिखा नजर आएगा, जिसके साथ लिखा है, ‘ट्विटर ने ये अकाउंट सस्पेंड कर दिया है क्योंकि इन्होंने हमारे रूल्स का उल्लंघन किया है।’ रंगोली द्वारा किए गए इस विवादास्पद ट्वीट के बाद फिल्मकार रीमा कागती ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। रीमा कागती ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया क्या आप इस मुद्दे पर गौर फरमाकर कार्रवाई कर सकते हैं? क्या यह फर्जी खबर फैलाकर कुछ लोगों के खिलाफ नफरत और हिंसा फैलाना नहीं है?’ अभिनेत्री कुब्रा सैत ने भी लिखा कि उन्होंने रंगोली को ब्लॉक कर ट्विटर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है और उनके खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराया है।’
इससे पहले रंगोली ने ट्विटर पर राष्ट्रविरोधी होने का भी आरोप लगाया था। रंगोली ने लिखा, ‘तो क्या यह ट्विटर राष्ट्रविरोधी है, जब मैंने ट्विटर जॉइन किया था तो लोगों ने कहा कि यह मरा हुआ है इंस्टा पर चले जाओ। यदि ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर देता है तो यह वापस उसी कब्रिस्तान की ओर जा रहे हैं जहां यह था और ऐसा तब होता है जब आप किसी ईमानदार आवाज़ को बंद करते हैं।’