-
Advertisement
राकेश पठानिया के घर में रणवीर निक्का का शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ाई चिंता
रविन्द्र चौधरी, फतेहपुर/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के तेज तर्रार नेता और मंत्री राकेश पठानिया (Minister Rakesh Pathania) के घर में उनकी ही पार्टी के एक नेता ने मुशिकलें बढ़ा दी हैं। हम बात कर रहे हैं बीजेपी नेता रणवीर सिंह निक्का (BJP leader Ranveer Singh Nikka) की। निक्का ने हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के गर्म इलाके नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में आज राजनीतिक तपिश ला दी। बीजेपी नेता रणवीर सिंह निक्का ने आज नूरपुर (Nurpur) के जसूर क्षेत्र मे अपना शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमे भारी भीड़ एकत्रित करके निक्का ने बीजेपी व कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। निक्का बीजेपी से लगातार टिकट की मांग कर रहे है, लेकिन निक्का ने ये भी साफ कर दिया है की अगर बीजेपी टिकट नही देगी, तो मैं आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरूंगा।
यह भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह ने घेरी जयराम सरकार: कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार
बता दें कि नूरपुर विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक मंत्री राकेश पठानिया के विरोध मे निक्का मैदान में उतरे हैं। आज हुई इस परिवर्तन रैली (Parivartan Rally) के माध्यम से निक्का ने पार्टी हाई कमान को सीधा संदेश दिया है। इस दौरान निक्का ने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना भी साधा। इस कार्यक्रम में पहुंचे निक्का समर्थक निक्का को विधायक बनाने की बात करते नजर आए।
कार्यक्रम में सभी लोगों का संबोधन होने के बाद निक्का ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी व कांग्रेस के द्वारा बारिया खत्म करने की बात कही। उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा की दोनों ने अपने घरों को भरने का ही काम किया है। किसी नेता ने जनता की तरफ नहीं देखा। निक्का ने कहा कि मुझे जनता अपना आशीर्वाद देगी तो मैं अपनी सैलेरी जनता के घरों को पक्का करवाने के लिए ही लगाऊंगा। वहीं, अपनी निजी कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भी जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल करूंगा। निक्का ने कहा की मैंने नूतपुरा को आदर्श पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…