-
Advertisement
कुमारसेन में नेपाली मूल की दिव्यांग से साथ किया घिनौना काम, आरोपी Arrest
शिमला। जिला के कुमारसेन थाना के तहत एक दिव्यांग से दुष्कर्म( Rape)का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता की शिकायत पर कुमारसेन पुलिस( Kumarsen Police) मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार( Arrest) कर लिया है।
नेपाली मूल की पीड़िता का परिवार यहां पर दिहाड़ी-मजदूरी करता है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने कहा है कि कुमारसेन में ही रहने वाला नेपाली मूल का एक युवक गत 3 अक्तूबर की मध्यरात्रि को उसके डेरे में आया और उनकी दिव्यांग बेटी के साथ गलत काम किया। उधर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा कहा कि दिव्यांग के साथ दुष्कर्म की शिकायत पिता की ओर से की गई है। इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page