-
Advertisement
ये है कोविड योद्धाओं की टीम
ऊना। कोरोना वायरस से चल रही जंग में एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कोविड योद्धा नाम से पुलिस की रेपिड एक्शन टीम तैयार की है। निजी सुरक्षा उपकरणों से लैस यह टीम कोरोना के संदिग्धों और पॉजिटिव मरीजों की मूवमेंट के लिए मुस्तैद रहती है। चाहे संदिग्धों को क्वारेंटीन सेंटर पहुंचाने की बात हो या पॉजिटिव मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाना हो उस समय इन्ही योद्धाओं की मदद ली जाती है। संदिग्धों या पॉजिटिव मरीजों की निगरानी के समय इन पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है और इन्हे विशेष तौर पर तैयार की गई पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाई गई है।