-
Advertisement
रतन टाटा के निधन से पूर्व प्रेमिका सदमे में, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखी भावुक पोस्ट
Ratan Tata’s Ex-Girlfriend Simi Garewal : जिस वक्त सारा देश मां दुर्गा और नवरात्रि के उत्सव में डूबा था, उस वक्त रतन टाटा के निधन से हर किसी को गहरा सदमा लगा। रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार रात 11 बजे रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने रतन टाटा की निधन पर शोक जताकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एक्स-गर्लफ्रेंड, खास दोस्त और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Ratan Tata’s Ex-Girlfriend Simi Garewal) को भी टाटा के निधन से बड़ा झटका लगा है। सिमी ग्रेवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर थ्रोबैक फोटो (Throwback Photo) शेयर कर भावुक पोस्ट लिखी है।
They say you have gone ..
It's too hard to bear your loss..too hard.. Farewell my friend..#RatanTata pic.twitter.com/FTC4wzkFoV— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) October 9, 2024
कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को डेट किया था
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल कभी रतन टाटा से बेहद प्यार करती (Simi Garewal Once Loved Ratan Tata) थीं और अच्छा दोस्त मानती थीं। एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों शादी करने वाले थे, यह बात उन्होंने वर्ष 2011 में कबूल की थी। सिमी ग्रेवाल से रतन टाटा संग उनके कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में सिमी ने कहा था कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को डेट किया था। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया, लेकिन वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे। अब उनका यह बेहद प्यारा दोस्त 86 साल की उम्र में अलविदा कह गया।
“सिमी ने टाटा के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वे कहते हैं कि तुम चले गए, तुम्हारा खोने देने का ये नुकसान सहना बहुत कठिन है, बहुत कठिन है, अलविदा मेरे दोस्त, #रतनटाटा।”
-पंकज शर्मा