-
Advertisement
सुन लो राठौर जी-आपको हटाने के लिए दिल्ली में 10 का धरना, देखें वीडियो स्टोरी
सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर बड़ा जुबानी हमला किया है। कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) द्वारा 27 दिसंबर को बीजेपी सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं। हालात यह हैं कि कांग्रेस (Congress) में किसी को हटाने तो किसी को बनाने के लिए पार्टी में ही धरना चल रहा है। याद रहे कि सीएम जयराम ठाकुर ने ये बात उस परिपेक्ष्य में कही है,जो रिपोर्ट हिमाचल (Himachal) अभी अभी ने बीते कल प्रकाशित की थी,कि कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) सहित नौ विधायक पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) से मिले है। ये सभी सुक्खू को या तो पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए दिल्ली में लाबिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Breaking: सुक्खू ने दिल्ली में बिछाई बिसात,शुक्ला से ये वाले विधायकों के साथ की मुलाकात
वहीं, ओमिक्रॉन वैरिंट (Omicron Variant) को लेकर पूछे गए सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी कोई भी ओमिक्रॉन का मामला नहीं है। कुछ मामलों में रिपोर्ट दिल्ली (Delhi) भेजी गई है, उनका इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में वृद्धि हुई है जो चिंता का विषय है। पयर्टक क्रिसमस और नए साल के लिए हिमाचल का रुख कर रहे हैं। हालांकि उनके आने के लिए रोक नहीं है लेकिन पयर्टक नियमों का पालन करें। सड़कों पर जश्न मनाने से परहेज करें। इसके लिए पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क पहनकर रैली में भाग लेंगे। कोरोना नियमों के तहत उनके बैठने में भी शारीरिक दूरी की पालना की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पीएम नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को प्रदेश को 11 हजार 300 करोड़ की बड़ी सौगात देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page