-
Advertisement
यूं “हड़पा” आंगनबाड़ी केंद्र में बंटने वाला राशन
सोलन। सरकारी योजनाओं में अनियमितता होना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ है हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में। यहां पर अर्की में शेरपुर इलाके में आने वाले एक आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं व बच्चों के पोषण के लिए बांटे जाने वाले राशन को विभाग की ही महिला कर्मचारी ने डकार लिया। मामला पता चलने पर विभाग ने जब इस महिला कर्मचारी के घर दबिश दी तो वहां से राशन भी बरामद किया गया। घनागु घाट के गांव कलाहरण छटेरा निवासी कृपा राम ने सारे मामले का खुलासा किया कि आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर में सीडीपीओ अर्की कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में प्रसूताओं एवं बच्चों को बांटने वाले राशन को आंगनबाड़ी में कार्यरत कर्मचारी के अपने घरों को ले जाते हैं।
मामले के संबंध में जबसुपरवाईजर तारा देवी ने जब आंगबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकर्ता के कमरे की तलाशी ली तो वहां 16 पैकेट फार्च्यून, 10 किलो चीनी का बैग व 88 पैकेट बिस्कुट पाए गए। तारा देवी का कहना है कि शेरपुर आंगनबाडी केंद्र में बंटने वाले राशन में केंद्र प्रभारी घर ले जाती है । जब चेक किया गया तो वहां सरकारी राशन पाया गया , उसे जब्त कर लिया गया है।उन्होंने सारे मामले की रिपोर्ट बनाकर सीडीपीओ अर्की को आगामी कार्रवाई के लिए भेजने की बात भी कही।