- Advertisement -
चंबा। पिछले तीन महीने से डिपो होल्डर (Depot Holder) और ग्रामीणों के बीच चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने डिपो से एक दाना नहीं उठाया। यह मामला चंबा (Chamba) की गागला पंचायत के गांव कुरांह का है। इस गांव के लोगों का आरोप था कि दि कलंदरा बहुउददेशीय सोसायटी जांघी के अंतर्गत जो डिपो चलाया जा रहा है, सका डिपो होल्डर लोगों को काफी परेशान करता था। वहीं, उसकी गड़बड़ी को देखते हुए सोसायटी (Society) ने उसे डिफॉल्टर भी घोषित कर दिया था। इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग चंबा (Food Supply Department Chamba) को कई बार की गई थी, परंतु उसका कोई समाधान नहीं हो रहा था ।
इसी नाराजगी के चलते पिछले तीन महीने से कुरांह के कुल 130 राशन कार्डधारकों ने राशन तक खरीदा था । उनकी मांग थी कि यह व्यक्ति राशन न दे, चाहे कोई दूसरा व्यक्ति नियुक्त किया जाए या फिर विभाग खुद आकर राशन दे । इसकी मांग जब लोगों ने जिला परिषद मनोज कुमार (Manoj Kumar) से उठाई तो उन्होंने इस मुद्दे को जिला परिषद सदन में उठाया । इसका असर यह हुआ कि एडीएम (ADM) चंबा ने कार्रवाई करते हुए विभाग को खुद कुरांह जाकर राशन देने के आदेश जारी कर दिए। रविवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम खुद राशन देने कुरांह पहुंची और लोगों को राशन वितरित किया । कुरांह के स्थानीय लोगों में बाल कृष्ण, सुनील, अनु, रींकू, संजीव कुमार, संजीव कुमार, उत्तम सिंह, निर्मला, पूजा, विमला व गीता आदि ने जिला परिषद मनोज कुमार का धन्यवाद किया है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुराना डिपो होल्डर फिर से नियुक्त किया गया तो फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे।
- Advertisement -