-
Advertisement
अश्विन ने रचा इतिहासः टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रचा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट (500 Wickets) आज पूरे कर लिए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अश्विन ने जैक क्रॉले को अपना शिकार बनाकर यह माइलस्टोन हासिल किया। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज बने हैं। अश्विन 98वें टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचे हैं।
अश्विन ने क्रॉली को किया आउट
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में जोरदार शुरुआत की थी। तीसरे सेशन में बेन डकेट तेजी से रन बना रहे थे और 39 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके थे। दूसरी ओर से जैक क्रॉली भी उनका बखूबी साथ दे रहे थे। इस स्थिति में भारत के लिए विकेट लेना बेहद जरूरी हो गया था। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने टीम के लिए क्रॉली को आउट कर विकेट झटका। टीम इंडिया के लिए विकेट जितना जरूरी था, उतना ही अश्विन के लिए भी ये विकेट मायने रखता था। पिछले टेस्ट में 500 विकेट के करीब आकर भी चूकने वाले अश्विन ने आखिरकार ये उपलब्धि हासिल कर ही ली। वो 500 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने।
अश्विन के रिकॉर्ड
इसके साथ ही अश्विन ने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं। अश्विन सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वहीं, गेंदों के हिसाब से बात करें तो यहां भी अश्विन से आगे सिर्फ एक ही गेंदबाज है। अश्विन ने 25714 गेंदों में अपने 500 विकेट लिए। उनसे आगे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जो 25528 गेंदों में 500 विकेट लिए थे। वहीं उनके नाम 3308 टेस्ट रन भी हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
-स्पोर्ट्स डेस्क