-
Advertisement
![RBI-clarified-500-note](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/RBI-clarified-500-note.jpg)
अगर आपके पास भी है स्टार निशान वाला 500 का नोट-आरबीआई का आया बड़ा फैसला
जब भी करेंसी नोट (Currency Notes) की बात सामने आती है,लोगों को चिंता सताने लगती है। सरकार ने हाल ही में 2000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes) को भी चलन से बाहर कर दिया है। अब आरबीआई ने 500 रुपए के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई (RBI) समय-समय पर जानकारियां साझा करता रहता है। इसी कड़ी में आरबीआई ने 500 रुपए के स्टार निशान वाले नोट (Rs 500 Star Marked Note) की वैधता को लेकर बडी बात कही है।
आशंका जाहिर किए जाने के बाद दिया स्पष्टीकरण
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने स्टार निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाएं खारिज करते हुए कहा है कि ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं। आरबीआई का ये स्पष्टीकरण नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर उनकी वैधता को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में आशंका, जाहिर किए जाने के बाद दिया गया है।
स्टार निशान वाला नोट दूसरे वैध नोट की तरह
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच (Mark of Star is Placed Between the Number of Note) में लगाया जाता है।