-
Advertisement
Breaking: महंगा होगा लोन-बढ़ेगी ईएमआई, एफडी वालों को फायदा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने महंगाई पर एक और प्रहार किया है। बुधवार यानी आज सुबह मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) के फैसलों का ऐलान करते हुए इस बार भी महंगाई (Inflation) को काबू करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। एमपीसी ने अपनी समीक्षा बैठक में रेपो रेट में इजाफा किया है। इसके तहत पॉलिसी रेपो दर को 35 आधार अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। आज हुई बढ़ोतरी को मिला दिया जाए तो पिछले सात महीनों में आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में की गई पांचवीं वृद्धि है। केंद्रीय बैंक ने मई में 0.40 प्रतिशत, जून, अगस्त और सितंबर में 0-50, 0-50. 0-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
Statement by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor – December 07, 2022 https://t.co/n8XlBguWt0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 7, 2022
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि एमपीसी (MPC) ने ब्याज दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। अब रेपो रेट बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गया है। रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा होने का सीधा असर (Home Loan) होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे अन्य सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाएंगे। जब भी आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया जाता है, तो इसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिलता है। इसके कई कमर्शियल बैंकों की ओर से भी ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है। लेकिन एफडी वालों को इसका लाभ मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group