-
Advertisement
क्या आपकी जेब में 500 का रखा नोट नकली तो नहीं,पहचाने का ये रहा तरीका
नोटबंदी के पीछे सरकार की मंशा जाली नोट (Fake Notes) की मार्केट को खत्म करना था, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला भी आया है। कोर्ट ने नोटबंदी को चुनौती देने वाली सभी 58 याचिकाओं को खत्म करते हुए केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपए व 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले को बरकरार रखा है।
ये भी पढ़ेः नोटबंदी पर केंद्र सरकार का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर
हालांकि, सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ नोटबंदी (Demonetisation) की थी,उसमें पूरी सफलता नहीं मिली, जाली नोट अभी भी मार्केट में चलन में हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए 500 रूपए के नोट (Rs 500 Notes) को पहचानने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। कुछ दिन पहले एक मैसेज में ये दावा किया जाता रहा था कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। इसे फर्जी बताते हुए पीआईबी ने ट्वीट (PIB tweeted) किया कि दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।#PIBFactCheck
➡️यह दावा फ़र्ज़ी है।
➡️@RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
🔗https://t.co/DuRgmRJxiN pic.twitter.com/nGamCYOZp8
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 29, 2022
इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने 500 रुपए के असली बनाम नकली नोटों के बीच अंतर खोजने में आम नागरिक की मदद करने के लिए एक (PDF) पीडीएफ,आरबीआई कहता है,अपने बैंकनोट्स को जाने करके साझा किया है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर वाले बैंक नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। नोट के पिछले भाग पर लाल किले की फोटो होती है। एचटीई नोट (HTE Note) का बेस कलर स्टोन ग्रे (Stone Grey) है। नोट में अन्य डिजाइन और ज्यामितीय पैटर्न भी है।