-
Advertisement
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: मृतक ही था हमलावर, RDX से किया गया था धमाका
पंजाब के जिला लुधियाना की अदालत परिसर में हुए ब्लास्ट (Blast) के आरोपी की पहचान हो गई है। लुधियाना ब्लास्ट (Ludhiana Blast) का आरोपी पंजाब पुलिस (Punjab Police) का बर्खास्त सिपाही गगनदीप (Gagandeep) है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट में करीब दो किलो आरडीएक्स (RDX) का इस्तेमाल किया गया था।ब्लास्ट में गगनदीप की मौत हो गई है। हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस द्वारा 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें-लुधियाना कोर्ट में विस्फोट, 2 लोगों की गई जान, 4 घायल
जानकारी के अनुसार, गगनदीप कोर्ट में बम लगा रहा था। इसी दौरान बम फट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को गगनदीप का जला हुआ मोबाइल फोन भी मिला है। गगनदीप पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और 2019 में वह ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ था। ड्रग्स रैकेट में गगनदीप को आतंकी रिंदा लेकर आया था और माना जा रहा है कि उसी के कहने पर गगनदीप ने कोर्ट में बम धमाके की योजना बनाई थी। मामले में गगनदीप का नाम सामने आने के बाद पुलिस शुक्रवार को गगनदीप के घर पहुंची और काफी देर तक वहां छानबीन भी की। बता दें कि लुधियाना की जिला अदालत परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट हुआ था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे। वहीं, पंजाब सरकार ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया था। पुलिस को संदेह था कि विस्फोट में मारे गए व्यक्ति का इससे कोई लेना-देना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group