- Advertisement -
दिल्ली। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने वाले कांग्रेस (Congress) के 22 बागी पूर्व विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके ये सभी पूर्व विधायक शनिवार को बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे। जहां पर इन सभी पूर्व विधायकों ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया , (Jyotiraditya Scindia) नरेंद्र सिंह तोमर और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे नेता भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सिंधिया समेत इन विधायकों द्वारा बगावत करने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले सूबे के सीएम कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दी दिया था। जिसके बाद से ही सभी पूर्व विधायकों को बेंगलुरू से बुलाने की तैयारी शुरू हो गई थी. आखिरकार शनिवार को बेंगलुरू के रामदा रिसॉर्ट से सभी विधायक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे. कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच, पार्टी ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके बाद, विधायक दल के नेता मध्य प्रदेश के राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पहले ये बैठक शनिवार को बुलाई गयी थी। माना जा रहा है कि देश में कोरोना के बढ़ते असर और रविवार को प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ की वजह से बैठक टाली गई है।
- Advertisement -