-
Advertisement
मनाली में रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस से की जाएगी लापता पर्वतारोही की तलाश
कुल्लू/ शिमला। शिमला (Shimla) की चौपाल तहसील के तहत आने वाले क्षेत्र अढशाला गांव का रहने वाला पर्वतारोही आशुतोष फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) में लापता हो गया था। शनिवार सुबह से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि उसे ढूंढने के बहुत प्रयास किए गए मगर उसका सुराग नहीं लगा। अब उसकी तलाश आधुनिक तकनीक से की जा रही है। वह समुद्रतल से 17,490 फीट की ऊंचाई पर स्थित फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन (avalanche) होने से लापता हो गया था। उसकी तलाश अब एवलांच रेस्क्यू डिवाइस (avalanche rescue device) से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीजी कोर्स की परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी, एचपीयू ने जारी की अधिसूचना
एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन (एटीओए) कुल्लू-मनाली की टीम आधुनिक साजो सामान के साथ फ्रेंडशिप पीक पर पहुंच गई है। पांच सदस्यों की टीम दो दिन बेस कैंप में रहेगी। हिमस्खलन वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस की मदद ली जाएगी। वहीं एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण सूद (पिंटू) (Praveen Sood (Pintu)) ने बताया कि पांच सदस्यों की टीम आधुनिक सामान के साथ गई है। टीम के पास अपनी सुरक्षा के उपकरण हैं। सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी आधुनिक उपकरण भी साथ लिए हैं। रेको एवलांच रेस्क्यू डिवाइस इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।