-
Advertisement
हिमाचल में 670 पदों पर भर्ती, क्या रहेगी योग्यता और सैलरी यहां जानें सबकुछ
कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी, कुल्लू (Kullu) ने जानकारी दी कि रक्षिका वेलफेयर मार्ट लिमिटेड, सदर, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर (Business Development Officer) के कुल 670 रिक्त पदों की भर्ती के लिए इस कार्यालय को मांग अधिसूचित की गई है। उक्त भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित करवाए जाएंगे।
क्या रहेगी योग्यता और आयु सीमा?
बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक है। वहीं, आयु सीमा (Age Limit) की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
नौकरी का कार्यस्थल कुल्लू रहेगा और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती के लिए मासिक वेतन (Salary) 11,250 रहेगा।
इंटरव्यू के लिए इस दिन आएं
योग्य उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज सहित 20 फरवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय आनी, 21 फरवरी 2024 को उप रोजगार कार्यालय बंजार और 22/02/2024 को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू हि.प्र. में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902-222522 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू ने समझा मरीजों का दर्द, डोडरा-क्वार से एयरलिफ्ट कर IGMC पहुंचाया