-
Advertisement
ऊना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
Anganwadi Bharti : ऊना। बाल विकास परियोजना ऊना (Child Development Project Una) के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 31 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र महिलाएं 7 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि इन 31 रिक्त पदों में 11 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Worker) के और 20 पद सहायिकाओं के हैं।
7 तक आवेदन, 13 को साक्षात्कार
कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र (Application Form) भरकर बाल विकास परियोजना अधिकारी, ऊना के कार्यालय में 7 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। 7 अगस्त के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार 13 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। सभी आवेदकों को 13 अगस्त को सुबह 10 बजे अपने मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय, ऊना में उपस्थित होना होगा।
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन
श्री दयाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार संशोधन किया गया है। जिन आवेदकों ने पहले 22 सितंबर, 2023, 20 अक्टूबर, 2023 और 28 नवंबर, 2023 को विज्ञापित पदों के लिए आवेदन किया था, उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन फिर से 7 अगस्त, 2024 तक करना होगा।
चयन मानक और शर्तें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Qualification) 12वीं पास है। आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर एरिया का निवासी होना चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार, तहसीलदार या कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित हो। आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
11 केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद
बाल विकास परियोजना ऊना के तहत निम्नलिखित केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे: समूर कलां, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैन्सरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1, वाल्मिकी मोहल्ला-1 बहडाला, लमलेहड़ा पुराना, केंद्र नं 18 बसदेहड़ा, भड़ोलिया कलां बाडे़वाला मोहल्ला और चिलावाला मोहल्ला बडेहर।
20 केंद्रों में सहायिकाओं के पद
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद निम्नलिखित केंद्रों में भरे जाएंगे: राजपूत मोहल्ला-1 बहडाला, रायपुर-4, लमलेहडा-2, लमलेहडा ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र नं 16 बसदेहड़ा, केंद्र नं 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा-2, भटोली-2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला-2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला, अप्पर देहलां माहल दरजी-2, टक्का रामसहाय, त्यूड़ी-3, नीलाघाट कालोनी और अप्पर बसाल।
25 अंकों की चयन प्रक्रिया
श्री दयाल ने बताया कि कुल 25 अंकों की चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक, उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए 3 अंक, कार्य अनुभव के लिए 3 अंक, दिव्यांग महिलाओं के लिए 2 अंक, आरक्षित श्रेणियों के लिए 2 अंक, और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।