- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने सेलर (स्पोर्ट्स कोटा एंट्री 01/2020 बैच) पद पर भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना सेलर भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में 26 जनवरी 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण: डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
मैट्रिक रिक्रूट (MR)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जनवरी 2020
शैक्षणिक योग्यता
डायरेक्ट एंट्री पेटीएम ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं किसी भी स्ट्रीम या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण की
खेल प्रवीणता- टीम गेम्स – उम्मीदवार को जूनियर / सीनियर स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए या उम्मीदवार ने इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो। वहीं व्यक्तिगत खेलों में -शोल्ड ने राष्ट्रीय (वरिष्ठ) में 6 ठी या राष्ट्रीय (कनिष्ठों) में तीसरी स्थिति या इंटर यूनिवर्सिटी में 3 वीं स्थिति प्राप्त की है।
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) शैक्षणिक योग्यता- 10 + 2 परीक्षा या समकक्ष में किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो।
खेल प्रवीणता- अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर भाग लेना चाहिए या इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए।
मैट्रिक भर्ती (MR) शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास की हो।
खेल प्रवीणता- उम्मीदवार को अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य स्तर के टूर्नामेंट में भाग लिया होना चाहिए।
आयु सीमा: डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर – 17 से 22 वर्ष
एसएसआर / एमआर – 17 से 21 वर्ष
चयन प्रक्रिया: नौसेना केंद्रों पर परीक्षणों के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल क्वालिफाई करने वाले मेडिकल परीक्षा से गुजरेंगे।
आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार 26 जनवरी 2020 तक या उससे पहले सचिव, भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड, 7वीं मंजिल, चाणक्य भवन, एकीकृत मुख्यालय, मॉड (नौसेना), नई दिल्ली 110021 के पते पर अपने आवेदन भेज सकते हैं।
आधिकारिक वेब साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
- Advertisement -