-
Advertisement
भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी
भारतीय नौसेना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना सूचना प्रौद्योगिकी (कार्यकारी शाखा) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) के अनुदान के लिए योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें-बैंकों में निकली बंपर भर्ती 6,432 पद भरने के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, ये भारतीय नौसेना अकादमी (Indian Navy Academy) एझिमाला, केरल में जनवरी 2023 से शुरू होने वाला एक विशेष नौसेना अभिविन्यास सिलेबस है। इसके लिए उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्तों को पूरा करना होगा।
बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा कुल 50 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त, 2022 से पहले आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एमएससी / बीई / बीटेक / एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / सॉफ्टवेयर सिस्टम / साइबर सुरक्षा / सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग / कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग / डेटा एनालिटिक्स / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) या फिर (बी) बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ एमसीए और बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ एमसीए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार भारतीय नैसेना की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर ररिजस्ट्रेशन और आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए उनको जरूरी दस्तावेजों की डिटेल्स सही ढंग से भरनी होंगी।