-
Advertisement
हिमाचल में भारी बर्फबारी का Red Alert, अटल टनल आवाजाही के लिए बंद
Himachal Weather: शिमला। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति, मनाली और किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। अटल टनल और जलोड़ी दर्रा के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं, राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं। भारी बर्फबारी और बारिश (Rain) से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड के प्रकोप ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इसके अलावा, भारी बर्फबारी के चलते और हिमखंड गिरने के खतरे को देखते हुए लाहुल-स्पीति (Lahaul Sapiti) के केलांग और उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले
उधर, बर्फबारी होने से पर्यटकों सहित पर्यटन कारोबारियों (Tourism Businesses) के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटन नगरी मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात दर्ज किया गया है। लाहुल घाटी के रिहायशी इलाकों में यह साल की दूसरी बर्फबारी है। वहीं, बर्फबारी-बारिश को किसान-बागवान फसलों के लिए बेहतर मान रहे हैं। लाहुल-स्पीति के तिंदी में 20, त्रिलोकनाथ व कुकुमसेरी में 30, पट्टनघाटी के अन्य भागों में 15 से 25, सिस्सू 10, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल 15, जिस्पा 12, कोकसर 30, रोहतांग दर्रा 60, कुंजम दर्रा व बारालाचा दर्रा में करीब 75 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं सीबी रेंज, धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं सहित घेपन पीक, इंद्रकिला, बड़ा और छोटा शिगरी में भी हिमपात हुआ है। लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में 51 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।
24 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी करते हुए अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से तेज़ हवाएं चलने का अंदेशा है। वहीं, 20 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 फरवरी के लिए अंधड़ और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पहाड़ी इलाकों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में प्रदेश की यात्रा करने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
लाहुल-स्पीति में बर्फबारी लगातार जारी
पिछले दो दिनों से जिला लाहुल-स्पीति में हो रही भारी हिमपात को देखते हुए DC जिला लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला लाहुल-स्पीति में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी को आशंका को देखते हुए उपमंडल केलांग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। DC ने बताया कि जिला लाहुल-स्पीति में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी 2024 को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। DC ने कहा कि जिला लाहुल-स्पीति में अभी तक एक से दो फुट तक बर्फ पड़ चुकी है तथा बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा ना करें। उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को दिशानिर्देश जारी किए है। साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क बहाल कर दिया हैं।
यह भी पढ़े:आरकेएस कर्मचारियों की पेनडाउन स्ट्राइक, IGMC में लगी मरीजों की लाइनें
-संजू