-
Advertisement
डलहौजी कैंट में रेड क्रॉस मेले की धूम, लगे कई प्रकार के स्टॉल, DC रहे मुख्य अतिथि
डलहौजी/सुभाष महाजन। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) चंबा की डलहौजी शाखा द्वारा आज रविवार के दिन डलहौजी कैंट (Dalhousie cantt) के आर्मी ग्राउंड में रेड क्रॉस मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें DC चंबा अपूर्व देवगन ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस मेले में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल के अतिरिक्त मनोरंजन खेलों के स्टॉल भी लगाए गए थे जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।.
DC ने सभी स्टॉल का किया अवलोकन
डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन (DC Apoorv Devgan) ने अपनी पत्नी श्वेता देवगन के साथ लगे हुए सभी प्रकार के स्टॉल का अवलोकन किया और उनको सम्मानित कर उनकी प्रशंसा भी की। SDM डलहौजी अनिल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि अपूर्व देवगन और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अपूर्व देवगन ने रेडक्रॉस की गतिविधियों के बारे में बताया और लोगों से अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा इसके आजीवन सदस्य बने।
SDM ने डीसी को किया सम्मानित
SDM अनिल भारद्वाज ने डिप्टी कमिश्नर और उनकी पत्नी श्वेता देवगन को स्मृति चिन्ह (Memento) देकर सम्मानित किया। डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर कैप्टन जीएस ढिल्लों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया और रेड क्रॉस सोसाइटी जिला चंबा की समन्वयक नीना सहगल ने डलहौजी कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेवल क्रिस्टियन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।