-
Advertisement
Jio का धांसू प्लान: सिर्फ 199 रूपए में 1000GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अभी फिर से लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस बीच टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर खास ऑफर पेश किया है। Jio ने अपने JioFiber यूजर्स के लिए यह धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस ऑफर के तहत 199 रुपए वाले इस प्लान में कंपनी कुल 1000GB यानी कि 1TB डेटा दे रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस प्लान और ऑफर के बारे में।
यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग के चलते Lockdown हटने के बाद तीन गुना महंगा होगा हवाई सफर!
जियो का 199 रूपए वाला प्लान एक कॉम्बो पैक है। आपको इस प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से एक टीबी यानी 1024 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आपकी डाटा लिमिट समय से पहले खत्म हो जाती है, तो इंटरनेट की स्पीड घटकर एक एमबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में लैंडलाइन सेवा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। हालांकि, डबल डाटा का फायदा आपको केवल 7 दिनों तक ही दिया जाएगा।
199 रूपए वाले कॉम्बो प्लान को यूजर अपने जियो फाइबर के ऐक्टिव प्लान से साथ टॉप-अप करा सकते हैं। मौजूदा जियो फाइबर यूजर इसे एक अलग प्लान के जैसे भी चुन सकते हैं। अगर कोई यूजर इस कॉम्बो प्लान को एक महीने के लिए चुनता है तो उसे कुल 4.5TB डेटा बेनिफिट मिलेगा। जीएसटी लगाने के बाद 199 रूपए वाले कॉम्बो प्लान की कीमत 234.82 रूपए हो जाती है। एक तरह से देखा जाए तो यह कॉम्बो प्लान जियो फाइबर के 699 रूपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान से भी बेहतर है क्योंकि उसमें आपको 100Mbps की स्पीड से केवल 200 जीबी डेटा ही मिलता है।