-
Advertisement
Reliance Industries ने रचा इतिहास: बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ के पार
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 12 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले आरआईएल (RIL) का शेयर कारोबार के दौरान 2.55 प्रतिशत बढ़कर 1,833.10 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इससे सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 26150.05 करोड़ रुपए बढ़कर 1159318.60 करोड़ रुपए हो गया। यह कंपनी के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का सबसे शानदार प्रदर्शन है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1787.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार बंद होने पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12 लाख 16 हजार करोड़ रुपए आंका गया।
यह भी पढ़ें: वाह मोदी जी, वाह: Tik-Tok बंद कर युवाओं को दिया App बनाने का चैलेंज; जानें
11.5 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर मूल्य 3.75 प्रतिशत बढ़कर 1,855 रुपए के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही 12 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े का पार कर गया था। RIL के डिजिटल विंग जियो प्लेटफॉर्म्स में शुक्रवार को 12वें विदेशी निवेश की घोषणा हुई थी। इसके बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में यह उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है। इंटेल कैपिटल के जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में उछाल आया था। यह सौदा 1,894.50 करोड़ रुपए में हुआ है। इंटेल कैपिटल अब उन 12 निवेशकों में शामिल हो गई है जिनके पास जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 फीसद हिस्सेदारी हो गई है। शुरुआती कारोबार में BSE पर रिलायंस के शेयरों में करीब 1.7 फीसद की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,60,142.72 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया।