-
Advertisement
ये जिंदगी भी जरूरी है…
उत्तराखंड के चमोली में आपदा के बाद से अभी तक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। चमोली आपता को 12 दिन बीच चुके हैं, लेकिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी जिंदगी सामान्य नहीं हुई है। चमोली आपदा के कुछ ही घंटे बात रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को टनल से सुरक्षित निकाल लिया था, लेकिन उसके बाद अब टनल और अन्य आपदा क्षेत्रों ने केवल शव और मानव अंग ही बरामद हो रहे हैं। इस बीच चमोली आपदा स्थल में नदी से दूसरी ओर फंसी एक गायों के रेस्क्यू का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में उत्तराखंड पुलिस के जवान तपोवन में नदी किनारे फंसी गउओं को रेस्क्यू कर रहे हैं, जिसकी काफी तारीफ की जा रही है।