-
Advertisement
हरे कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा ऊना, राधा कृष्ण मंदिर से निकली शोभायात्रा
ऊना। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ( Sri Radha Krishna Temple Kotla Kalan) में धार्मिक समागम का आगाज हुआ। इस दौरान कोटला कलां से लेकर ऊना शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभयात्रा का शुभारंभ बाबा बाल और गीता मनीषी ज्ञानानंद ने भगवान कृष्ण( Lord Krishna) की पालकी उठाकर किया। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और बाबा बाल की अगुवाई में शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: वास्तुशास्त्रः सही जगह पर रखें तीन टांगों वाला मेंढक, बदलेगी किस्मत
धर्मिक स्थल राधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां में 12 फरवरी तक चलने वाले धार्मिक समागम में बाबा बाल के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा बाल महाराज ने हरे कृष्णा के उद्घोष लगाकर पूरे पंडाल को कृष्णमय बना दिया। शोभा यात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश लेकर सबसे आगे चल रही थी। इसके अलावा शोभायात्रा में श्री गणेश, राधा-कृष्ण, शिवजी, बाबा बालक नाथ का झंडा, कुल्लू देवताओं के रथ के साथ आर्कषक झांकियों, बैंडपार्टियों, गतका दलों व भांगड़ा पार्टियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बाबा बाल महाराज के नेतृत्व में महिलाओं व पुरूषों ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया तथा शहर की गलियां व मोहल्ले श्री राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठे। इस मनमोहक दृश्य को देखकर लगता था, मानो ऊना मिनी वृंदावन में तबदील हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group