-
Advertisement
हिमाचल: आचार संहिता लगते ही शुरू हुआ सरकार के विज्ञापनों के होर्डिंग उतारने का काम
ऊना। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) का बिगुल बजते ही प्रशासन और तमाम विभाग एक्शन मोड में आ गए हैं। जिला मुख्यालय ऊना के तमाम सार्वजनिक स्थलों पर लगे सरकारी विज्ञापनों के बोर्ड (Government Advertisement Boards) को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम के लिए हर विभाग ने अपने अपने विभिन्न योजनाओं के संबंध में लगाए गए होर्डिंग हटाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Election Code of Conduct) लागू होने के बाद 24 घंटों के भीतर तमाम सरकारी भवनों से इस प्रकार के बोर्ड और होर्डिंग हटाने का काम किया जाता है। जबकि 48 घंटों के भीतर सार्वजनिक स्थानों पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार के संबंध में लगाए गए सभी बोर्ड हटाने होते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लगी आदर्श आचार संहिता, तबादलों व घोषणाओं पर भी रोक
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के संबंध में लगाए गए सरकारी विज्ञापनों के बोर्ड को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में नगर परिषद और लोक संपर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा मिली गाइडलाइन के मुताबिक जिला मुख्यालय ऊना में एक्शन मोड़ में दिखाई दिए।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों से 24 घंटे के भीतर सरकारी भवनों पर लगे विभिन्न सरकारी योजनाओं के विज्ञापन बोर्ड हटाए जाएंगे। जिसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों ने ग्राउंड लेवल पर काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों और 72 घंटे के भीतर निजी भवनों पर लगे तमाम राजनीतिक दलों के प्रचार होर्डिंग को भी हटाने का काम किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group