-
Advertisement
जल्द शुरू होगा रेणुका बांध का काम, CM ने सिरमौर में बांटी 9.88 करोड़ की राहत राशि
एचके पंडित/नाहन। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सिरमौर जिले (Sirmour District) के 1388 आपदा प्रभावित परिवारों (Himachal Calamity Affected Families) ‘पुनर्वास’ के लिए 9.88 करोड़ रुपए की पहली किस्त (First Installment) नाहन में बांटी। उन्होंने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त 66 घरों के लिए 1.98 करोड़ रुपए की पहली किस्त, 718 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 6.37 करोड़, 292 गौशालाओं को नुकसान पर 1.15 करोड़ रुपए तथा अन्य प्रभावित परिवारों को 38 लाख रुपए की धनराशि बांटी। सीएम ने इस दौरान रेणुका बांध (Renuka Dam) का काम जल्द शुरु करने का भी ऐलान किया। CM ने कहा कि राज्य सरकार ने नियमों के अनुसार लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के दावे केंद्र को भेजे हैं। हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) से भेंट कर राज्य को यह राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह भी किया है। लेकिन बीजेपी प्रभावितों को मुआवजे पर केवल राजनीति ही कर रही है।
यह भी पढ़े:CM ने सिरमौर को दी 219 करोड़ की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात
केंद्र से की रॉयल्टी बढ़ाने की बात
CM ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद रेणुका डैम का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिस पर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से बात हुई है। इसके साथ ही किशाऊ जल विद्युत परियोजना में वाटर कम्पोनेंट आधार पर पावर कम्पोनेंट में 90ः10 केन्द्र तथा राज्य सरकार को फंड करने अथवा राज्य के हिस्से में सभी पावर कम्पोंनेट में 50 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) सुविधा प्रदान करने का अनुरोध भी केन्द्र से किया गया है। सुक्खू ने कहा कि धौलासिद्ध, लुहरी तथा सुन्नी जल विद्युत परियोजनाओं (Hydro Projects) में बिजली की रॉयल्टी बढ़ाने पर भी उन्होंने केंद्र सरकार से बात की है ताकि प्रदेश के लिए अधिक से अधिक राजस्व जुटाया जा सके।
सड़क और डबल लेन पुल का ऐलान
CM ने स्थानीय विधायक की मांग पर मुख्य सड़क बुरमपापरी, पालियां भोगपुर सिम्बलवाला से गुम्ती से बस स्टैंड गुम्ती तक सभी चार बस्तियों के लिए सड़क निर्माण तथा भोगपुर सिम्बलवाला सड़क पर रून नदी पर डबल लेन पुल (Double Lane Bridge) के निर्माण की भी घोषणा की। CM ने बनोग धार क्यारी से सब्जी मंडी कांशीवाला सड़क बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे सड़क से नाहन शहर, नाहन पंचायत, सेन की सेर तथा अंबवाला सैनवाना क्षेत्र के लगभग 86000 लोग लाभान्वित होंगे।