-
Advertisement
अगस्त माह तक पूरी होगी भूतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग, जल्द बहाल होगा ट्रैफिक
कुल्लू। जिला कुल्लू में 10 करोड़ रुपए की लागत से बना भूतनाथ वैली ब्रिज (Bhootnath Valley Bridge) 5 साल में क्षतिग्रस्त है। अक्तूबर 2018 में ब्रिज की रिपेयरिंग का काम चल रहा है और कुछ ही समय में ये आवाजाही के लिए तैयार भी हो जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने आज भूतनाथ वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के काम को सराहा भी और उनको काम जल्दी खत्म करने के निर्देश भी दिए।
शिक्षा भाषा एवं कला संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि भूतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग (Repairing) का कार्य 2008 में शुरू हुआ था और 2013 में बनकर तैयार हुआ था। उस वक्त में कुल्लू विधानसभा का विधायक था। उन्होंने कहा कि उसके बाद इस वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद मौजूदा सरकार ने 2 करोड़ 68 लाख रुपए से रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष ब्रिज को रिपेयरिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस ब्रिज को अगस्त माह तक वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा जिसके लिए लोकनिर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि ब्रिज की रिपेयरिंग में 3 माह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इस वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने पर विभाग ने जांच भी करवाई है और इस पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel