-
Advertisement
गोविंद सागर में डूबे बोट चालक की खोज शुरू, बीबीएमबी के गोताखोर कर रहे तलाश
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में भाखड़ा डैम पर बनी प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविन्द सागर (Gobind Sagar) में लापता हुए बोट चालक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बीबीएमबी (BBMB) के गोताखोर और रेस्क्यू बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। SDM सुभाष गौतम ने कहा कि बोट चालक को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है। चार गोताखोर इस ऑपरेशन में शामिल होंगे। यह भी संभावना है कि बोट के साथ ही चालक भी हो और उसे ढूंढने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें: चंबा में हादसा : सड़क पर पलट गई सवारियों से भरी हुई बस
बता दें कि गोविन्द सागर में शुक्रवार को एक बोट चालक समेत डूब गई थी। तेज बारिश व आंधी के चलते यह हादसा हुआ है। बोट (Boat) व चालक को देर रात तक नहीं निकाला जा सका था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब अचानक तेज तूफान आया तो घर की तरफ लौट रहे युवकों में से एक की बोट तेज तूफान के कारण अनियंत्रित होकर डूब गई। उसके साथी आगे निकल गए थे व उन्हें उसके गिरने का आभास नहीं हुआ, लेकिन जब वह काफी समय तक नहीं आया तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार व प्रशासन तक पहुंचाई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। इस बोट में पर्यटकों को सैर करवाई जाती थी, लेकिन आज इस बोट पर चालक के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें: ऊना और सोलन में पुलिस ने लगाया नाका, चिट्टे के साथ पकड़े चार युवक
युवक जब वापस आ रहा था तो गलुआ बस्ती के पास उसकी बोट पलट गई और वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक को तैरना भी नहीं आता था। ऐसे में बोट अनियंत्रित होने पर वह डूब गया। डूबे हुए प्रदीप के दो भाई भी मौके पर पहुंचे, लेकिन देर शाम तक उसे नहीं निकाला जा सका। एसडीएम (SDM) नैना देवी सुभाष गौतम भी घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद मौके पर पहुंचे और सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि भाखड़ा में डूबा 28 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम गांव खुलमी, उपमंडल श्री नैना देवी जिला बिलासपुर बताया जा रहा है। बोट और युवक को ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए थे लेकिन शाम को अंधेरा होने तक उन्हें नहीं ढूंढा जा सका। इसके चलते आपरेशन को रोका गया।