-
Advertisement
बैंकों में लावारिस पड़े हैं 35,000 करोड़, कहीं आपके तो नहीं है-जानिए कैसे मिल सकते हैं
देशभर के बैंकों में 35,000 करोड़ रुपए लावारिस पड़े (35,000 Crores Lying Unclaimed in Banks) हुए हैं। हो सकता है इसमें से कुछ रुपए आपके भी हों। आपको ये पैसे कैसे वापस मिल सकते हैं, इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) देश के तमाम बैंकों पड़े अनक्लेम्ड पैसों की रीडिंग तैयार (Preparing Reading) कर रहा है। इसके लिए रिजर्व बैंक ने अपना तैयार किया है जिसके तहत हर जिले के हर बैंक में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाया जाएगा और 100 दिनों के भीतर उनका निपटारा किया जाएगा। सरकारी सेक्टर के बैंकों (Public Sector Banks) ने भारतीय रिजर्व बैंक को लगभग 35000 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि सौंपी है।
100 दिन 100 पे
आरबीआई ने इस योजना को 100 दिन 100 पे का नाम दिया है। आरबीआई (RBI) के मुताबिक इन जमा राशियों के सही मालिक का पता लगाकर लावारिस पैसों को उनके हवाले कर दिया जाएगा। इससे बैंकों में जमा अनक्लेम्ड राशि का निपटारा हो सकेगा। ऐसे बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि में भी कमी आएगी। ऐसे खाते जिनमें कम से कम 10 साल तक किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं किया गया होए इस तरह के खातों को अनक्लेम्ड खाता कहते हैं और उसमें पड़ी राशि को अनक्लेम्ड राशि कहते हैं। इस तरह के खाते में पैसे होते हैं तो उन्हें बैंक (Inactive Deposit) इनएक्टिव डिपॉजिट मानता है।